MP: Narottam Mishra ने मैं मास्क नहीं पहनता वाले बयान पर लिया यू-टर्न | वनइंडिया हिंदी

2020-09-24 353

Home Minister of Madhya Pradesh Narottam Mishra made a statement on Wednesday about not wearing masks, on which he was fiercely criticized. After this, he has taken a direct U-turn on this statement. He has apologized, calling his statement a defender of the law. In a tweet on Thursday, Narottam Mishra said, 'My statement about wearing masks has felt disregarded by the law. This was not in accordance with the spirit of the Honorable Prime Minister. I feel sorry for my mistake.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क नहीं पहनने लेकर एक बयान देकर विवादों में आ गए हैं. हालांकि आलोचना का शिकार होने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सीधा-सीधा यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने अपने मास्क वाले बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. ये माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं.

#MadhyaPradesh #NarottamMishra #Coronavirus

Videos similaires